सोयाबीन भावांतर भुगतान के लिए ली अपर कलेक्टर ने बैठक

Share Latest News On:

*अपर कलेक्टर श्री पंवार ने सोयाबीन भावांतर भुगतान को लेकर बैठक ली*

 

इंदौर, 16 अक्टूबर 2025

 

अपर कलेक्टर श्री पंवार नवजीवन विजय की अध्यक्षता में सोयाबीन भावांतर भुगतान को लेकर कलेक्टर सभागृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक कृषि श्री सी.एल. केवड़ा, मण्डी सचिव श्री रामवीर किरार सहित जिले के कृषक और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले में चार मण्डी और तीन उप मण्डियों में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिया जाना है। सोयाबीन भावांतर योजना में पंजीयन का अंतिम दिन 17 अक्टूबर है। योजना का लाभ लेने के लिये किसान अपना पंजीयन अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सोयाबीन फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो। जिले के सभी विक्रय केन्द्रों पर पीओएस मशीन, इन्टरनेट की व्यवस्था, व्यापारियों की उपलब्धता एवं आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नये मात्रक तौल कांटे की व्यवस्था की जाये। मण्डीवार एसओपी का निर्धारण, नीलामी, ऑनलाईन भुगतान, कृषक ‍शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। सभी मंडियों और उप मंडियों में संभावित आवक को देखते हुए ट्रेफिक प्रबंधन के समुचित उपाय किये जायें। ‍विक्रय केन्द्रों पर आने वाले सभी वाहनों का आरटीओ से रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। भावांतर राशि का भुगतान किसानों को आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *